भारतीय पर्यटकों के लिये दहशत बने नेपाल के “पहाड़ी स्लेजर”

भारतीय पर्यटकों के लिये दहशत बने नेपाल के "पहाड़ी स्लेजर"

भारतीय पर्यटकों के लिये दहशत बने नेपाल के “पहाड़ी स्लेजर”
– नेपाली प्रशासन के सहयोगात्मक रवैये को चुनौती दे रहे अज्ञात बाइक सवार

आईएन न्यूज, पोखरा से धर्मेंद्र चौधरी की लाइव रिपोर्ट:

एक तरफ जहां नेपाली सरकार और प्रशासन अपने पर्यटक स्थलों की बिगड़ी सूरत संवारने के लिये तमाम प्रयास में जुटा है। वहीं दूसरी तरफ नेपाल के पहाड़ों कुछ ऐसा चल रहा है, जो कि नेपाल पर्यटन -बढ़ावा नीति को एक चुनौती हो सकता है। यह बाधा है पहाड़ी मूल के “अज्ञात बाइकर्स” का। जो कि भारतीय नंबर की पर्यटक वाहनों को निशाना बना कर कुछ ऐसी हरकत कर रहे हैं, कि पर्यटक विचलित हो जाये।
कुछ ऐसी ही घटना नेपाल के पाल्पा-पोखरा मार्ग पर स्थित श्यांजा नामक कस्बे के पास हुई। रात करीब आठ बजे मुंबई तथा यूपी का सोलह सदस्यीय पर्यटक समूह अपने दो निजी वाहनों से पोखरा घूम कर सोनौली की तरफ आ रहा था। अभी वह श्यांजा से एक किलोमीटर आगे पहुंचे ही थी। सामने से आ रहे बाइक सवार वाहनों के आगे आगये। बाइक रोकी और पर्यटक वाहनों को रोक “धोती मांछी -धोती मांछी” के नारे लगाने लगे। पर्यटक डर गये। पर्यटक वाहन के चालक दीपक ने किसी तरह वहां से वाहनों को निकाला और प्रकरण की शिकायत रास्ते में मिले वाहन जांच कर ट्रैफिक पुलिस से की। पर्यटक रास्ते भर नेपाली पुलिस व प्रशासन के सहयोगात्मक रवैये का गुणगान करते तो आये, मगर श्यांजा प्रकरण के बाद वह विचलित हो गये। सवाल उठाये ये पहाड़ी मूल के बाइकर्स कौन थे और नेपाल के किस संगठन ने उन्हें भारतीय पर्यटकों को चिढ़ाने (स्लैज करने) का काम सौंपा है। सवाल यह भी कि भारतीय नागरिकों को “धोती-धोती” जैसे शब्दों से चिढ़ाने वाली नेपाल की करीब आठ दशक पुराने शब्दों फिर से प्रचलित कौन कर रहा है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे