“लू” के थपेड़ों से गर्म हुई तराई
“लू” के थपेड़ों से गर्म हुई तराई
– दोपहर बाद घर में दुबके रहे लोग
आईएन न्यूज, नौतनवा से धर्मेंद्र चौधरी की रिपोर्ट:
पिछले दो दिनों के भीतर “लू” ने भारत व नेपाल की तराई में दस्तक दे दी है। सूरज की तपिश व लू के गर्म थपेड़ों ने तापमान को 40 डिग्री सेल्सियस से पार कर दिया है। लू की तेज हवाओं से लोगों का राह चलना मुश्किल हो गया है। लोग दोपहर से लेकर शाम तक घरों में दुबकने को मजबूर हो गये।
ताल तलैया में पानी तेजी से सूख रहा है। नलकूपों के जलस्तर भी तेजी से नीचे खिसक रहे हैं। चिकित्सकों का बताना है कि लू की चपेट में आने से “डिहाइड्रेशन” हो सकता है, जो लापरवाही बरतने पर जानलेवा साबित हो सकती है।
मौसम विभाग ने बताया है कि तराई क्षेत्र में करीब एक माह तक लू के आसार हैं। ऐसे में लोग सावधानी बरते।