ठूठीबारी क्षेत्र में चलती है कस्टम विभाग की मनमानी
ठूठीबारी क्षेत्र में चलती है कस्टम विभाग की मनमानी
– कस्टम कर्मियों की ढील से परवान चढ़ी तस्करी
– नेपाली आम नागरिकों से भी कर रहे है वसूली
आईएन न्यूज ठूठीबारी,महराजगंजः
रोटी बेटी के संबंध संजोये भारत व नेपाल की सीमा पर रक्षक ही भक्षक बन मनमानी पर उतारु हैं। ठूठीबारी क्षेत्र में तैनात कस्टम कर्मियों ने तो वसूली के लिये सबकुछ दाव पर लगा दिया है। तस्करों से वसूली तो नासूर बनी ही है , मगर अब वह नेपाली नागरिकों से घरेलू उपयोग की वस्तुओं पर भी वसूली करना शुरु कर दिये हैं।
जानकारी के अनुसार दिन मंगलवार की देर शाम नवलपरासी के एक ही परिवार के कई सदस्य शादी के लिए दो पीतल के बर्तन को लेकर ठूठीबारी की तरफ से आ रहें थे कि कस्टम ऑफिस के ठीक सामने बना चेक पोस्ट पर उन्हें चेकिंग के नाम पर रोक लिया गया और सभी से सौ सौ रुपये की डिमांड की गई ऐसा नही करने पर सामान को सीज करने तक कि धमकी दी गई विवश हो वे उनकी डिमाण्ड पूरी कर अपने घर की तरफ जा ही रहे थे कि यह वाकया संवाददाता के मोबाईल ने कवर कर लिया। शादियो से चली आ रही रोटी बेटी के संबंधों को कस्टमकर्मी किस कदर रौंद रहे जिसकी जितनी भी निन्दा की जाय काम है। नवलपरासी की सुशीला, सरस्वती, पुनिता, किस्मती, लीलावती सहित तमाम लोगों ने इस कृत्य की निन्दा करते हुए कहाँ कि हम कुछ सस्ती खरीददारी के लिए भारतीय बाज़ारो में जाते है पर सुरक्षा से जुड़े लोग हम सभी का आर्थिक शोषण किया करते है ऐसे में अब हमें अपने ही देश मे खरीदारी करनी पड़ेगी।