परीक्षा देने गई बालिका गायब चचेरे भाई पर भगा ले जाने का आरोप —
परीक्षा देने गई बालिका गायब चचेरे भाई पर भगा ले जाने का आरोप —
आईएन न्यूज बृजमनगंज /महराजगंज
थाना क्षेत्र बृजमनगंज के एक गांव की रहने वाली लड़की को चचेरे भाई द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला प्रकास में है।
बताया जाता है कि लड़की बीते 19 अप्रैल को छेत्र के ही एक विद्यालय में इण्टर की परीक्षा देने घर से निकली थी। जिसे उसका ही चचेरा भाई बहला फुसलाकर भगा ले गया है। इस मामले में लड़की की माँ द्वारा अपनी नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भगाए ले जाने में सामिल कई लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर पुलिस को दे दी गई है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष चन्द्रेश यादव ने बताया की मामला संज्ञान में है। जाँच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया जायेगा। दोषी जो भी होगा बक्सा नही जायेगा।