लाखो के स्क्रैप खाद्यान सहित ट्रेक्टर ट्राली बरामद
लाखो के स्क्रैप खाद्यान सहित ट्रेक्टर ट्राली बरामद
– बीती रात 9 बजे की घटना
– पूरा दिन तस्करो ने घेरे रखा एसएसबी कैम्प
अरुण वर्मा
आईएन न्यूज ठूठीबारी /महराजगंज
बीती रात करीब 9 बजे एसएसबी ठूठीबारी के जवानों को तब कामयाबी हासिल हुई जब वे भारत नेपाल की पिलर संख्या 12 के पास गस्त के लिए गए हुए थे। भारतीय क्षेत्र से नेपाल को जा रही करीब 28 बोरा चावल व गेंहू को तस्करो द्वारा 8 सायकिलों पर लाद उस पर किया ही जा रहा था कि गस्ती टीम को देख तस्कर अपनी अपनी सायकिलों को पटक नेपाल की सीमा में फरार हो गए अभी जवान वंहा से वापसी कर ही रहे थे कि कुछ गाडियो के आने की आवाज उन्हें सुनाई दी जो बिना लाइट जलाए भारतीय सीमा में प्रवेश कर रही थी एसएसबी के जवानों ने घेराबन्दी कर जब उसे अपने कब्जे में लिया तो हैरान रह गए क्योंकि नेपाल की सीमा से दोनों ट्रैक्टरों पर स्क्रैप लाद लाया जा रहा था जो पूरी तरह से प्रतिबन्धित है। एसएसबी इंसपेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि पकड़े गए सामानों की कीमत लाखो में है पर इस पर कस्टम विभाग के द्वारा ही तय किया जाएगा।