सोनौली बार्डर पर सुकमा के शहीदो को दी गयी श्रद्वांजलि

सोनौली बार्डर पर सुकमा के शहीदो को दी गयी श्रद्वांजलि

सोनौली बार्डर पर सुकमा के शहीदो को दी गयी श्रद्वांजलि
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क/ महाराजगंज
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में सीआरपीएफ के 26 जवानों की शहादत के विरोध में सोनौली कस्बे में भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता संजीव जयसवाल के नेतृत्व में आज  कस्बे के रामजानकी चौराहे से कैंडल जुलूस लेकर प्रमुख मार्ग से भारत माता की जयकार लगाते हुए भारत नेपाल सीमा के सोनौली नोमेंस लैंड पर पहुंचे और कैंडल जलाकर शहीदों को नमन करते हुए दो मिनट का मौन रहकर उन्हें श्रधांजलि दी । एवं भारत सरकार द्वारा नक्सलियों का मुहतोड़ जवाब देने की मांग की गयी
इस मौके पर मुख्य रुप से बावा शिवनरायनदास प्रेम जायसवाल भोलू वर्मा जुगलकिशोर राजू जायसवाल करीम खान प्रवीण मद्धेशिया अमीर आलम गुडडू जायसवाल मो.सफीक अहमद मो० हनीफ राजिन्दर मधेशिया अमरजीत वर्मा राजू मद्धेशिया सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहें।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे