महराजगंज के कई चोरियो का हुआ पर्दाफास—-
महराजगंज के कई चोरियो का हुआ पर्दाफास—-
पुलिस अधीक्षक ने थानेदरो को किया टाइट—-
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क सदर कोतवाली पुलिस ने पिछले दिनों चोरी के पांच मामलों से पर्दा उठाते हुए चार अभियुक्तों को मय सामान,नगदी व असलहे के साथ दबोच कर जेल भेज दिया।
गुरुवार को उक्त घटना का पर्दाफाश करते पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने पत्तकारो को दी।
महराजगंज जिले में अपराधो की रोकथाम व अपराधियो पर नियंत्रण तथा विगत विगत दिनो हुए चोरी की घटनाओ के पर्दाफास के लिए पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा सभी थाना प्रभारियो को कडे़ निर्देश दिये गये थे।
जिसके क्रम में आज 27 अप्रैल को थाना कोतवाली सदर के प्रभारी निरीक्षक श्रीकान्त राय अपने दल बल के साथ रात्रि गस्त के दौरान बाॅसपार रोड तरकुलवा तिराहे पर 04 संदिग्ध व्यक्तियो को पकड़ लिया। जो चोरी की योजना बना श्हे थे।
रात्रि में संदिग्ध परिस्थिति में पकड़े जाने पर उनसे कड़ाई से पूछताछ करने वह टूट गये और उनके निसान देही पर विगत दिनो कस्बा कोतवाली क्षेत्र में चोरी गये सामानो की बरामदगी की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त सतीश कुमार उर्फ संदीप पुत्र विभूति प्रसाद निवासी खड़ेसर थाना घुघलो, पुल्लू यादव पुत्र परमेश्वर यादव निवासी चिऊरहा वार्ड नंबर 13 महाराजगंज,रंजीत चौहान पुत्र विशुन चौहान निवासी वार्ड नंबर 01 नेहरू नगर महाराजगंज, गौतम उर्फ संदीप पुत्र राजकुमार निवासी परसा गिदही थाना घुघली के पास से पुलिस ने चोरी के सोने व चाॅदी के जेवरात कीमत लगभग 250000 रूपये,नकद 26300 रूपया,एलसीडी टीवी एक अद्द,02 अद्द एटीएम कार्ड,02 अद्द तमंचा व 03 अद्द कारतुस 12 बोर व 02 अद्द चाकू नाजायज बरामद किया। उक्त मामले में कोतवाली में मु0अ0सं0 17/2017 धारा 457/380, मु0अ0सं0 53/2017 धारा 457/380 भादवि, मु0अ0सं0 160/2017 धारा 457/380 भादवि, मु0अ0सं0 170/2017 धारा 457/380 भादवि, मु0अ0सं0 289/2017 धारा 457/380 भादवि के तहत मामला दर्ज है। सभी को पुलिस ने जेल भेज दिया ।