एसटीएफ की छापेमारी से पूर्वांचल के सभी पेट्रोल पंपों पर हड़कंप
– महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर गोरखपुर व सिद्धार्थ नगर के कई पंप रहे घंटो बंद
आईएन न्यूज, गोरखपुर डेस्क :
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल पंपों पर चिप लगी मशीनों से तेल घोटाला करने की बात सामने आने पर पूरे पूर्वांचल में कौतुहल का माहौल उत्पन्न हो गया है। पंप पर तेल लेने आये ग्राहक जहां पेट्रोल व डीजल भरवाने में शंकित से हो गये हैं । वहीं दूसरी तरफ यूपी एसटीएफ की छापेमारी के बाद तेल घोटाले की बात सामने आने से पंप मालिकों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, देवरिया और सिद्धार्थ नगर जिले के कई पंपों पर सुबह से ही अफरा-तफरी मची रही। मिली ख़बर के मुताबिक कई पंप कुछ घंटों तक बंद रहे। सूत्रों का बताना है कि यहां भी पंप मशीनों को खोल कुछ काम किया गया है। जो इस बात का इशारा है कि पूर्वांचल के पंप भी तेल घोटाले से अछूते नहीं हैं। एसटीएफ ने लखनऊ के पंपों से सात लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ हो रही है। बताया जा रहा है कि मामले में कुछ तेल कंपनियों के अधिकारियों से भी पूछताछ हो सकती है। फिलहाल राज्य सरकार की तरफ से इस पूरे प्रकरण में कोई विशेष निर्देश नहीं जारी किये हैं। आशा की जारी रही है कि योगी सरकार शीघ्र की तेल घोटाले के मामले में कड़े दिशा निर्देश व जांच के आदेश जारी कर सकती है।