कस्टम आयुक्त ने तस्करी रोकने के लिये दिये कड़े निर्देश

कस्टम आयुक्त ने तस्करी रोकने के लिये दिये कड़े निर्देश

कस्टम आयुक्त ने तस्करी रोकने के लिये दिये कड़े निर्देश
– नौतनवा में मातहतों के साथ की बैठक
आईएन, न्यूज, नौतनवा:
उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के कस्टम आयुक्त शिवकुमार शर्मा ने शुक्रवार को नौतनवा व सोनौली क्षेत्र का दौरा किया। नौतनवा उपायुक्त कार्यालय पर मातहतों के साथ बैठक कर आयुक्त ने भारत-नेपाल सीमा से हो रही तस्करी पर अंकुश लगाने के लिये कड़े निर्देश दिये।
पत्रकारों से बातचीत में कस्टम आयुक्त ने कहा कि तस्करी से राजस्व को काफी नुकसान होता है। हालांकि कस्टम विभाग ने तस्करी के मामलों में अच्छी बरामदगी की है। अगर किसी को भी तस्करी से संबधित सूचना हो तो वह निःसंकोंच कस्टम विभाग को बताये। सही सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा, साथ ही उसे इनाम देने की भी व्यवस्था है।
कस्टम आयुक्त ने यह भी बताया कि अधिक जानकारी के लिये कोई भी www.commissionercustomslucknow.gov.in वेबसाइट खोल कर जानकारी ले सकता है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे