योगी सरकार का एलान बंद होगें प्लास्टिक के प्रयोग
योगी सरकार का एलान बंद होगें प्लास्टिक के प्रयोग
आईएन न्यूज, ब्यूरो, लखनऊ।
यूपी की योगी सरकार ने आज कुछ एलान किया है। श्रीकांत ने मीडिया से बात करते हुए योगी के नए एलानों से अवगत कराया ।
सभी डीएम व अधिकारी दफ्तर में 6 बजे तक मौजूद रहेंगे।
100 दिन के बाद हमारे मंत्री जनता के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करेंगे
भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी
सीएम ने आदेश दिया है कि जिन जिलों में जो अधिकारी अपने मन से कार्य कर रहे हैं वो कैंप बंद करते 10 बजे तक जनता से आधिकारी मिलें
अगर राज्य में कहीं कोई घटना होती है तो अधिकारी को वहां रहना होगा जहां लापरवाही होगी उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी
जिन जिलों से ज्यादा शिकायतें आएंगी , वहां के डीएम को बुलाकर तलब किया जाएगा।
तहसील व थाना दिवस पर वहां मंत्री व अधिकारी मौजूद हों, व जनता से मिलकर समस्यों को दूर करें
कहीं भी जल भराव ने हो इसके लिए नाले साफ हो
लोगों की मदद से राज्य में प्लास्टिक बंद की जाएगी
स्वच्छा का विशेष ध्यान दिया जाए।
ग्राम प्रधान के साथ मिलकर गांव में
स्व्छता और जल एक जन आंदोलन बने, पानी बचाना हमारी प्राथमिकता है।