यात्री बस खायी मे गिरा पूर्व राज्यमंत्री समेत 7की मौत40घायल—

यात्री बस खायी मे गिरा पूर्व राज्यमंत्री समेत 7की मौत40घायल—

पोखरा /नेपाल
नेपाल धनकुटा के पीवादिन गाविस 5 के सिधुवा से गुरूवार दोपहर को  एक नेपाली यात्री बस के दुर्धटना मे नेपाल के पूर्व राज्यमंत्री हरिराज रवेवा सहित सात लोगो कि मौत होने की खबर है । यात्री बस धरान जा रहा था। रास्ते में ही एका एक अनियंत्रित होकर सडक से दो सौ फिट नीचे खायी मे गिर गया । बस मे सवार करीब 47 लोगो मे 3 पुरुष 3 महिला और स्क बालिका की मौत हो गयी । और लगभगा 40 यात्री घायल हो गये है  । घटना की खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगो के सहयोग से सभी घायलो को अस्पताल पहुचाया । जिला पुलिस कार्यालप धनकुटा के निरीक्षक उमाशंकर प्रसाद यादव ने नेपाली मीडीया को बताया कि मृतको में कुछ लोगो के शव की पहचान अभी नही हो पाया है ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे