नेपाल चितवन मे चीते की खाल के साथ एक गिरफ्तार—–
नेपाल चितवन मे चीते की खाल के साथ एक गिरफ्तार—–
खाल को तस्करी द्वारा दुसरे मुल्क ले जाने की थी योजना—-
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क/महराजगंज
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के चितवन जिला के जंगलों से शिकार किए गए एक चीते की खाल को नेपाल पुलिस ने गुरुवार की देर रात डडेलधुरा नामक स्थान से बरामद का एक युवक को गिरफतार कर लिया है।
खाल के साथ पकडा गया युवक नेपाल के अमर गढ़ी नगरपालिका वार्ड नंबर 6 का निवासी 60 वर्षीय करवीर बताया जा रहा है। डीएसपी हेम बहादुर ने बताया कि खाल करीब एक वर्ष पुराना है । जिसकी लंबाई 8 फीट तथा चौड़ाई 2 फिट की है । इससे एैसा प्रतीत होता है कि सवाल की तस्करी मे यह लम्बे समय से जुड़ा हुआ है । पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में यह भी बताया कि वह खाल को चीन ले जाने के प्रयास में था। जहां उसकी अच्छी कीमत मिलती।
नेपाली पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है कि कहीं पकड़े गए तस्कर का संबंध जंगल में अवैध शिकार करने वाले गिरोह से तो नहीं है । या फिर अत्तर राष्ट्रीय तस्कर गैंग से सम्बंध तो नहीं है ।