प्रेमी चचरे भाई संग फरार लड़की बरामद

प्रेमी चचरे भाई संग फरार लड़की बरामद

प्रेमी चचरे भाई संग फरार लड़की बरामद
आई एन न्यूज बृजमनगंज /महराजगंज
थाना क्षेत्र बृजमनगंज के एक गांव की रहने वाली अपने ही चचेरे भाई संग फरार लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में लड़की के परिजन की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्यवाही में लगी हुई है।
मालूम हो की थाना क्षेत्र बृजमनगंज के एक गांव की रहने वाली एक लड़की बीते 19 अप्रैल को घर से क्षेत्र के ही एक विद्यालय में इण्टर की परीक्षा देने गई थी। बताया जाता है कि लड़की का प्रेम प्रपंच उसके अपने ही चचरे भाई से काफी दिनों से चल रहा था। परीक्षा के बहाने घर से निकली और प्रेमी चचेरे भाई के बहकावे में आकर साथ चली गई थी। इस मामले में बीते बुद्धवार को लड़की के परिजनों ने बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोपी युवक के विरुद्ध नामजद तहरीर पुलिस को दिया था। मिले तहरीर पर पुलिस प्रेमी युगल की तलाश में लगी हुई थी। इसी बीच मिले क्लू के आधार पर शुक्रवार को पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया। इस मामले में थानाध्यक्ष चन्द्रेश यादव ने बताया कि लड़की को बरामद कर आरोपी युवक के विरुद्ध धारा 363 366 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस विवेचना में लगी हुई है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे