काठमांडू जा रहे आईएसआई एजेंट ने किया आत्मसमर्पण
काठमांडू जा रहे आईएसआई एजेंट ने किया आत्मसमर्पण
– दिल्ली हवाई अड्डे हुआ ऐसा, पाक नागरिक से चल रही पूछताछ
आईएन न्यूज, नई दिल्ली:
दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाइअड्डे पर शुुक्रवार की शाम तब अफरा तफरी का माहौल खड़ा हो गया, जब एक पाकिस्तानी नागरिक ने अपने आपको आईएसआई एजेंट बताते हुए हवाई अड्डे के हेल्प डेस्क काउंटर पर आत्मसमर्पण कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस व खुफिया विभाग पाक नागरिक से पूछताछ कर रही हैं।
व्यक्ति का नाम मुहम्मद अहमद शेख मुहम्मद रफीक नाम बताया जा रहा है। जो दुबई से एयर इंडिया के विमान से दिल्ली आया था और वहां से उसे काठमांडू जाना था। जिसके एयर टिकट उसके पास मौजूद मिले
। बताया जा रहा है कि काठमांडू जाने वाली फ्लाई पर न जाकर वह ।एयरपोर्ट के हेल्प डेस्क पर पहुंचा गया।वहां मौजूद महिला से कहा कि वह पाकिस्तानी आइएसआइ के बारे में कुछ सूचना साझा करना चाहता है।
उसके बयान पर महिला ने तुरंत सुरक्षा अधिकारियों को सूचित किया गया। इसके बाद खुफिया एजेंसियों को इस बारे में जानकारी दी गयी। प्राथमिक पूछताछ में रफीक बताया कि वह आइएसआइ से जुड़ा हुआ है, लेकिन अब वह यह काम छोड़कर भारत में रहना चाहता है।सुरक्षा एजेंसियों उसे किसी गोपनीय स्थान पर ले गयी हैं। जहां उससे पूछताछ चल रही है।