सीएम योगी ने कहा, ईवीएम का मतलब- एवरी वोट फॉर मोदी
सीएम योगी ने कहा, ईवीएम का मतलब- एवरी वोट फॉर मोदी
आईएन न्यूज ब्यूरो, गोरखपुर।
सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ शनिवार को दूसरी बार गोरखपुर पहुंचे। सीएम यहां 225 करोड़ रुपये की परियोजनाएं की शुरुआत करेंगे। यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव का बिना नाम लिए कहा कि आज ईवीएम से चुने जाने वाले ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एमसीडी के तीनों चुनावों में जीत हासिल की है। योगी ने कहा कि ईवीएम पर जनता का फैसला आ गया है और इसका मतलब एवरी वोट फॉर मोदी है।
इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने ये 10 बड़ी बातें….
1) कर्ज माफी से 86 लाख किसानों को फायदा हुआ है।
2) एक महीने में कानून व्यवस्था में और बदलाव दिखेगा
3) यूपी में बदलाव हुआ है और उसका फायदा अब गरीबों तक पहुंचेगा।
4) सिर्फ फसलों की खरीद हमला लक्ष्य नहीं किसानों की खुशहाली हमला लक्ष्य है।
5) सीधे किसानों से फसल खरीद रहे हैं एक हफ्ते के अंदर भुगतान होगा।
6) हम कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं करेंगे।
7) गन्ना किसानों को 5500 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।
8) बारिश से पहले सभी गड्डों को भर लिया जाएगा।
9)15 जून के बाद गड्डे मिलेंगे तो जिम्मेदारी तय करेंगे।
10) बीजेपी के शासन में कोई भी अंधेरे में नहीं रहेगा।