पोखरा में सैलानियों को लुभा रहा स्केटिंग पार्क
पोखरा में सैलानियों को लुभा रहा स्केटिंग पार्क
– विदेशी संस्थाओं के सहयोग से बना अन्नपूर्ण स्केटपार्क
आईएन न्यूज, पोखरा:
नेपाल के पोखरा मे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का सार्वजनिक स्केट पार्क सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है । अन्तर्राष्ट्रीय स्केटिंग संघ से जुड़ी विदेशी संस्था ‘मेक लाईफ, स्केट लाईफ के प्रयास से पोखरा के रंगशालामा में अन्नपूर्ण स्केट पार्क बनाया है ।
स्केटपार्क का शुभारंभ शनिवार को हुआ । पश्चिमाञ्चल क्षेत्रीय खेलकुद विकास समिति के अध्यक्ष खगराज पौडेल तथा ‘मेक लाईफ, स्केट लाईफ’का अप्रेसन मैनेजर जोन चकोहस ने संयुक्त रुप से उद्घाटन किया है ।
‘मेक लाईफ, स्केट लाईफ’ ने स्केटपार्क क्षेत्रीय खेलकुद विकास समिति को हस्तान्तरित कर दिया है।
पोखरा रंगशाला के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र मे स्थित आर्चरी मैदान परिसर के पश्चिम तरफ नौ सौ स्क्वायर क्षेत्र में स्केट पार्क का निर्माण किया गया ।
22 दिन पहले ‘मेक लाईफ, स्केट लाईफ’ संस्था से जुड़े अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, डेनमार्क व आस्ट्रेलिया समेत 20 देश के 35 स्केटर्स पोखरा आकर सैलानियों को स्केटिंग करने के गुर सिखा रहे हैं।।