बाइक समेत पुल के नीचे मिली युवक की लाश ।
बाइक समेत पुल के नीचे मिली युवक की लाश ।
आई एन न्यूज बृजमनगंज/धानी प्रतिनधि/महराजगंज
थाना बृजमनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र धानी के उसका रोड पर स्थित कठहवा पुल के नीचे पड़ी हुई युवक की लाश को पुलिस ने बरामद कर इत्फकिया दर्ज करते हुए शव को पीएम हेतु भेज दिया।
पुलिस चौकी क्षेत्र धानी के धानी उसका रोड पर स्थित कठहवा पुल के निचे एक युवक की लाश उसकी बाइक के साथ रविवार की भोर में देखी गई। जिसकी सुचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की शिनाख्त शैलेन्द्र कुमार पुत्र कैलाशचन्द निवासी तेतरी अनूपनगर जनपद सिद्धार्थनगर के रूप में हुई। जिसकी सुचना तत्काल परिजनों को दी गई। कुछ ही देर में परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घटना की स्थितियों पर गौर करें तो ऐसा प्रतीत होता है कि बाइक अनियंत्रित होने से मृतक पुल के नीचे जा गिरा था। जो मौत का कारण बना। चर्चाओं पर गौर करें तो मृतक का ससुराल धानी में ही है। उसकी पत्नी बीते करीब एक सप्ताह से घर से गायब हो गई है। जिसकी खोज बीन मृतक तभी से लगा हुआ था। इस मामले में’ थानाध्यक्ष चन्द्रेश यादव ने बताया कि इत्फकिया दर्ज कर युवक के शव को पी एम हेतु भेज दिया गया है। पुलिस विवेचना में लगी है।