ट्रैक्टर बाइक मे भिडन्त एक मौत एक घायल
ट्रैक्टर बाइक मे भिडन्त एक मौत एक घायल
आईएन न्यूज नौतनवा / महराजगंज
सोनौली कोतवाली क्षेत्र नौतनवा ठुठीवारी मार्ग पर स्थित ग्राम सभा के नौडियहवा चौराहे के पास रविवार की दोपहर को
ट्रैक्टर व बाईक मे टक्कर हो गया जिसमे एक की मौत हो गयी और एक गम्भीर रूप से घायल ।
नौतनवा की तरफ से जा रही ट्रैक्टर तथा मिश्रवलिया की तरफ से आ रही बाइक भिड़ गया। जिसमे बाइक सवार एक युवक की मौत और एक गम्भीर रुप घायल हो गया है ।
मृतक का नाम
ध्रुव नारायण पुत्र भगत उम्र 22 वर्ष बताया गया है। जब कि दिलीप पुत्र जगदीश उम्र 25 वर्ष निवासी रतनपुर घायल हो गया है।
घायल युकक दिलीप को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र नौतनवा 108 कि मदद से लाया गया। यहा डा. एमपी सोनकर ने उनका प्राथमिक उपचार कर जिला आस्पताल रेफर कर दिया।
शव को पुलिस अपने कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्यवाही मे जुट गयी है ।
मृतक नौतनवा थाना क्षेत्र के मुड़िला गाव के निवासी है। ध्रुव नारायन व दिलीप साला व जीजा है । दोनो मुड़िला आपने घर आ रहे थे।