लापता पाकिस्तानी कर्नल की पड़ताल में सोनौली सीमा पर पहुंची पाक मीडिया
लापता पाकिस्तानी कर्नल की पड़ताल में सोनौली सीमा पर पहुंची पाक मीडिया
-नेपाल पुलिस ने सीमा का विज्युअल लेने से रोका
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: पाकिस्तान के पूर्व कर्नल के लापता होने का रहस्य जानने और पड़ताल के लिये सोनौली पहुंची पाकिस्तानी मीडिया को सोमवार सुबह सोनौली सीमा पर पहुंच गयी। भारत-नेपाल सीमा का विडियो बनाते समय नेपाल पुलिस ने उन्हें रोक दिया और बेलहिया चौकी में पूछताछ व आवश्यक कागजातों की जांच के बाद उन्हें वापस भैरहवा की तरफ लौटा दिया गया।
पाकिस्तान का सेवानिवृत सैनिक अधिकारी पिछले 6 अप्रैल को एक नौकरी के सिलसिले मे भारत नेपाल की सीमा से महज 26 किमी दूर नेपाल मे स्थित महात्मा बुद्व की जन्म स्थली लुंबिनी आया और यह पता नही कि वह वहां से कहां गया। अन्तर्राष्ट्रीय खुफिया एजेन्सियों से जहां यह खबर उछल रही है ,वही नेपाली मीडिया मे भी यह खबर सुर्खियों में रही ।
सेवानिवृत पाक सैनिक अधिकारी के रहस्यमय ढंग से लापता होने के 26 दिन बीत जाने बाद भी पता न चलने पर पाकिस्तान मीडिया की एक टीम सोनौली बार्डर के नेपाली सीमा बेलहिया कस्वे के शांति द्वार से सटे खड़े होकर पूर्व कर्नल तथा सरहद की सुरक्षा पर स्टोरी बना रहे थे।
इसी बीच नेपाल बेलहिया पुलिस टीम ने उन्हे बार्डर के चित्र खीचने और स्टोरी कवर करने से रोक दिया। और चौकी लाये।
बतादें कि कर्नल के लापता मामले में पाकिस्तान ने भारत पर अपहरण का आरोप लगाते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ में भी गुहार लगायी है। ऐसे में पाक मीडिया का सोनौली सीमा तक आना मामले की गंभीरता को दर्शा रहा है।