काठमांडू आये सैलानियों को लुभाते हैं ठमेल के होटल – पूरी रात रहती है चहल- पहल

काठमांडू आये सैलानियों को लुभाते हैं ठमेल के होटल - पूरी रात रहती है चहल- पहल

काठमांडू आये सैलानियों को लुभाते हैं ठमेल के होटल
– पूरी रात रहती है चहल- पहल

 

आईएन, न्यूज, काठमांडु, नेपाल:
नेपाल की राजधानी काठमांडू की एक विशेष पहचान यहां का ठमेल क्षेत्र है। देशी विदेशी सैलानियों को यह क्षेत्र इसलिये आकर्षित करता है। क्योंकि यहां ठहराव के लिये विश्व स्तरीय होटल हैं। आधुनिक और अनेक सुविधाओं से लैस यहां के होटल सैलानियों की पहली पसंद हैं।
यहां होटलों की संख्या अनगिनत है किंतु ठमेल में सबसे अच्छे होटलों में होटल काठमांडू प्रिंस का नाम गिना जाता है ।काठमांडू आये सैलानियों को लुभाते हैं ठमेल के होटल - पूरी रात रहती है चहल- पहल

सबसे पहले देशी हो या विदेशी पर्यटक काठमांडू प्रिंस होटल को महत्व देते है ।
आइए आपको होटल काठमांडू प्रिंस से परिचय कराते हैं —-
होटल काठमांडू प्रिंस के मैनेजिंग डायरेक्टर साजन शाक्य एक समाज व्यक्ति है नेपाल के तमाम समाजिक संग संस्थाओं से जुड़े हुए हैं पर्यटन प्रदेश समित के केंद्रीय सदस्य हैं काफी हंसमुख और सरल स्वभाव के धनी हैं । इनसे जरा सा भी कम उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रीतू शाक्य भी नहीं है । हंसमुख चेहरा अतिथियों का स्वागत और सम्मान इनकी अपनी खासियत है ।काठमांडू आये सैलानियों को लुभाते हैं ठमेल के होटल - पूरी रात रहती है चहल- पहल

 

होटल के सभागार में प्रधान मंत्री से लेकर कई राजनेता तक प्रेस वार्ता कर चुके हैं । होटल पहुंचने के चारों तरफ से रास्ते हैं कुल मिलाकर होटल काफी खूबसूरत और थ्री स्टार होटल में गिना जाता है। काफी शांति प्रिय स्थान है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे