प्रधानमन्त्री ने केदारनाथ मंदिर में कपाट खुलते ही भगवान शंकर के दर्शन किये——
प्रधानमन्त्री ने केदारनाथ मंदिर में कपाट खुलते ही भगवान शंकर के दर्शन किये——
आईएन न्यूज़- नईदिल्ली डेस्क प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर थे। उन्होंने आज केदारनाथ मंदिर में कपाट खुलते ही भगवान शंकर के दर्शन किये। उसके बाद पीएम मोदी ने मंदिर के पुजारियों से भी मुलाकात की।
पीएम मोदी बुधवार को सुबह ही उत्तराखंड पहुच गए और सबसे पहले केदारनाथ मंदिर ने पूजा अर्चना की।
पीएम के साथ उत्तराखण्ड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी योग गुरु रामदेव के पतंजलि योग पीठ गए जहाँ उन्होंने कई परियोजनाओ का लोकार्पण भी किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि योग करने से लोग निरोग होते है और आने वाले विश्व योग दिवस पर आप सभी एक साथ मिलकर योग करे जिससे पुरे विश्व में भारत का नाम सबसे ऊंचा रह सके। बाबा रामदेव की प्रसंशा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पूरे देश में योग की क्रान्ति लाने वाले बाबा रामदेव है।
इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने सीएम त्रिवेंद सिंह रावत से भी मुलाक़ात की और उत्तराखण्ड के मौजूदा हालात पर चर्चा भी की। इसके बाद पीएम मोदी सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए।