प्रसव पीड़िता को तड़पता छोड़ भागा एम्बुलेंस चालक—

प्रसव पीड़िता को तड़पता छोड़ भागा एम्बुलेंस चालक---

प्रसव पीड़िता को तड़पता छोड़ भागा एम्बुलेंस चालक—
आई एन न्यूज नौतनवा;
गर्भवती महिलाओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करने के लिए ऐम्बुलेंस सेवा चालकों की मनमानी से बेमतलब साबित हो रही है ।
जिसका उदहारण बुधवार को नौतनवा स्थित कुंवर घनश्याम सिंह समुदापिक स्वास्थ केन्द्र पर देखने को मिला बरगदवा कस्बा निवासी बृजेश यादव की  28 वर्षीया पत्नी सुनीता को सुबह प्रसव पीड़ा शुरु हुई आनन फानन में परिजन निजी साधन से लेकर कुंवर घनश्याम सिंह सामुदायिक केंद्र नौतनवा पहुंचे । जहां सुबह सुनीता की गर्भ से एक मृत बालक पैदा हुआ । चिकित्सकों ने पीड़िता की हालत गंभीर देख इलाज के लिए जिलाअस्पताल रेफर कर दिया ।
इसके लिए अस्पताल कर्मियों ने एम्बुलेंस मंगवाया लेकिन एम्बुंलेंस चालक पीड़िता के साथ उसके दो ही परिजनों को साथ ले जाने पर सहमत था ।
जब कि परिजनों ने इसका विरोध किया तो चालक अभद्र भाषा का प्रयोग कर  पीड़िता सहित घर के दो अन्य परिजनों  को गाड़ी से उतार कर फरार हो गया । परेशान
परिजन किसी तरह निजी वाहन की व्यवस्था कर प्रसव पीड़िता को लेकर महराजगंज जिलाअस्पताल  पहुंचे ।
इस मामले मे जब
प्रभारी चिकित्साधिकारी नौतनवा अनिल कुमार सिह से बात किया गया तो उनका कहना था कि यह मामला ही मेरे संज्ञान में नहीं है ।शिकायत गली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे