तस्करो ने सोने की तस्करी के नये पैतरे अपनाये——
उ०प्र० के महराजगंज जिले के नौतनवा कस्वे में कस्टम ने बुधवार को दो व्यक्तियो के पास से साढ़े बारह लाख का सोना पकड़ने का दावा किया है । सोना के साय पकड़े गये दोनो युवक अमृतसर के निवासी है । दोनों सोने की ज्वेलरी बना कर बिहार के रास्ते नेपाल के काठमांडू बेचने गए थे और वापस सोनौली के रास्ते बची हुई ज्वेलरी को लेकर लौट रहे थे । कि नौतनवा कस्टम ने मुखबिर की सुचना पर दबोच लिया।
कस्टम के इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार ने बताया की सुचना मिली की दो व्यक्ति सोनौली के रास्ते सोने की ज्वेलरी लेकर गोरखपुर की तरफ जा रहे है। उक्त सुचना पर बुधवार की सुबह लगभग 7 बजे नौतनवा के बनैलिया मंदिर चौराहे के पास एक टैक्सी वाहन डी एल वाई बी 3050 को रोक कर जांच की गई तो दो व्यक्तियो के पास से सोना बरामद हुआ। पूछताछ में एक ने जितेंद्र सिंह पुत्र गुरुदास सिंह दूसरे ने हरप्रीत सिंह पुत्र हरदयाल सिंह निवासी सुलतान विन्द रोड अमृतसर का बताया। कस्टम इंस्पेक्टर ने बताया की बनी हुई ज्वेलरी सरदार हरप्रीत सिंह ने अपने पगड़ी में रखा हुआ था। जबकि दूसरे ने कड़ा बना कर उस पर एल्मुनियम की पालिस चढ़ा कर हाथ में पहना हुआ था।
कस्टम सूत्र बताते है की दोनों इस कारोबार में काफी दिनों से लगे हुए थे उन्हें पता है की बीस लाख के कम कीमत का सोना पकड़े जाने पर कस्टम सोना सीज कर उन्हें छोड़ देगा। दोनों ने बताया की वह अमृतसर में सोने की ज्वेलरी बनाकर बिहार होते हुए नेपाल के काठमांडू जाते है और वहा ज्वेलरी बेच कर सोने की बिस्किट खरीद लेते है । फिर अमृतसर वापस लौट कर उसी काम में लग लग जाते है । कस्टम ने सोना सोज कर आवश्यक ककर्यवाही करते हुए दोनो व्यक्तियो को द्दोङ दिया ।