दो बाइक आपस मे भिड़े एक बाइक सवार की हालत गम्भीर
दो बाइक आपस मे भिड़े एक बाइक सवार की हालत गम्भीर
आई एन न्यूज नौतनवा/ महराजगंज
नौतनवा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 29 पर एक पेट्रोल पंप के पास नेपाल प्रोग्राम करने जा रहे वाइक सवार गोविन्द पुत्र गंगा प्रसाद निवासी तहसिलदार पिपरा उर्फ महदेवा महराजगंज निवासी एक अन्य बाइक से भिड़ कर घायल हो गया ।
गुरुवार की तीसरे पहर घायलो को राहगिरो की मदद से 108 एम्बूलेंस पर लादकर न्यू प्राथमिक स्वास्थ केंद्र नौतनवा लाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने उसकी हालत बिगड़ता देख जिला आस्पताल महराजगंज के लिए रेफर कर दिया।