नेपाल के तीन प्रदेशों में निकाय चुनाव प्रक्रिया शुरु – 14 मई को होगा मतदान
नेपाल के तीन प्रदेशों में निकाय चुनाव प्रक्रिया शुरु
– 14 मई को होगा मतदान
आईएन न्यूज, नेपाल:
नेपाल के चुनाव आयोग ने निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
तीन प्रदेशों के कुल २८३ निकाय क्षेत्रों में 14 मई को चुनाव तिथि घोषित की गयी है यह पहले चरण का चुनाव है ।
निर्वाचन आयोग में पंजीकृत हुए उम्मीदवारों की नामावली के प्रकाशन और उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के लिए समय तय किया गया है ।
निर्वाचन आयोग ने दर्ज उम्मीदवारों की नामावली प्रकाशन के लिए कल दोपहर १ बजे और नाम वापस लेने के लिए कल शाम ५ बजे का समय निर्धारित किया है । पहले चरण के चुनाव के किसी भी उम्मीदवार को लेकर कोई शिकायत या विरोध होने पर शिकायत दर्ज कराने के लिए आयोग ने आज सुबह १० बजे से लेकर दोपहर १ बजे तक का समय निधारित किया था ।
आयोग के नौ दिन पूर्व उम्मीदवारों की नामावली प्रकाशित की जाएगी और चिह्न प्रदान कर दिया।