सोनौली बॉर्डर के मेडिकल स्टोरों पर छापा, नही मिली सफलता—

सोनौली बॉर्डर के मेडिकल स्टोरों पर छापा, नही मिली सफलता---

सोनौली बॉर्डर के मेडिकल स्टोरों पर छापा, नही मिली सफलतासोनौली बॉर्डर के मेडिकल स्टोरों पर छापा, नही मिली सफलता---

आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क / महाराजगंज

भारत नेपाल सीमा पर स्थित कस्बा सोनौली के दर्जन भर मेडिकल स्टोर पर एसडीएम नौतनवा के नेतृत्व में गठित किए गए टीम द्वारा छापेमारी के दौरान हाथ कुछ नहीं लगा ।
शुक्रवार की दोपहर को एसडीएम नौतनवा आलोक कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया । जिसमें सहायक सीएमओ एपी लारी महाराजगंज ड्रग्स इंस्पेक्टर अशोक कुमार तहसीलदार नौतनवा क्षेत्राधिकारी नौतनवा लच्छीराम यादव रहे ।
टीम नौतनवा परसा मलिक सोनौली समेत तीन थाने की पुलिस फोर्स के साथ अंतर्राष्ट्रीय महत्व के कस्बा सोनौली मे स्थित मेडिकल स्टोरों के छापेमारी कर जांच शुरु किया।
करीब दर्जनभर मेडिकल स्टोरों की सघन जांच किया किंतु कहीं कोई प्रतिबंधित दवा इनके हाथ नहीं लगा ।
हालांकि कुछ दुकानों से कुछ दवाओं को सील किया गया है। जिनके मेडिकल स्टोर स्वामी तत्काल पर्चे नहीं दिखा सके। एसडीएम नौतनवा ने बताया कि सोनौली के कुछ मेडिकल स्टोर से नशे के दवा की तस्करी और कारोबार किए जाने की लगातार शिकायतें मिल रही है ।
एैसे मेडिकल स्टोरो को चिन्हित भी किया गया किंतु पकड़ में नहीं आ सके। शिकायतों के आधार पर छापेमारी किया गया है। और जांच पड़ताल किया जा रहा हैं ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे