विषाक्त पदार्थ खाने से युवती की मौत
विषाक्त पदार्थ खाने से युवती की मौत
– नौतनवा थाना क्षेत्र का मामला
आईएन न्यूज, नौतनवा:
नौतनवा थाना क्षेत्र के सिंहोरवा गांव में शुक्रवार की देर शाम विषाक्त पदार्थ खायी एक युवती के मौत का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना पर मुकामी पुलिस गांव में पहुंच कर छानबीन में जुट गयी है।
मिली ख़बर के मुताबिक गांव की निवासी 17 वर्षीय करिश्मा तिवारी नामक युवती की तबियत अचानक बिगड़ गयी। आनन फानन में परिजन युवती को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले आये। जहां चिकित्सक ने विषाक्त पदार्थ खाये जाने की पुष्टि की और युवती की हालत चिंताजनक देख उसे रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में युवती ने दम तोड़ दिया। थाना अध्यक्ष नौतनवा सीओ नौतनवा मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच में जुट गए हैं है। फिलहाल युवती की मौत के मामले में किसी आरोप प्रत्यारोप की तहरीर पुलिस को नहीं मिली है। मामले में आत्महत्या की संभावना भी जतायी जा रही है।