युवती की मौत का रहश्य गहराया, मुकदमा दर्ज
युवती की मौत का रहश्य गहराया, मुकदमा दर्ज
नौतनवा थाना क्षेत्र का मामला—-
—-मनोज पाण्डेय—–
आईएन न्यूज नौतनवा:
नौतनवा थाना क्षेत्र के सिंहोरवा गांव में शुकवार की देर शाम को रहस्यमय परिस्थितियों मे एक युवती के मौत का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना पर मुकामी पुलिस गांव में पहुंच कर छानबीन में जुट गयी है।
मिली ख़बर के मुताबिक गांव की निवासी 17 वर्षीय करिश्मा तिवारी नामक युवती की तबियत अचानक बिगड़ गयी। आनन फानन में परिजन युवती को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले आये। जहां चिकित्सक ने विषाक्त पदार्थ खाये जाने की समभावना व्यक्त किया। युवती की हालत चिंताजनक देख उसे रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में युवती ने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिसिया जाच पड़ताल के बाद पता चला कि गांव के ही अजय पुत्र रामप्रीत ने लड़की को मारा पीटा था।
नौतनवा पुलिस ने मृतक लड़की के पिता के तहरीर पर उक्त युवक के विरुध आईपीसी की धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर शव को अपने कब्जे मे लेते हुए पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया ।
सीओ नौतनवा लच्छीराम यादव ने कहा कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पस्ट हो पायेगा ।