नशा-कारोबार रोकने मे फेल प्रशासन के विरोध में लामबंद हुए लोग। –
नशा-कारोबार रोकने मे फेल प्रशासन के विरोध में लामबंद हुए लोग। —-
– भारतीय व नेपाली नागरिक संयुक्त होकर छेडेंगे आंदोलन
आईएन, न्यूज सोनौली:
भारत-नेपाल की मुख्य सीमा सोनौली व उसके आसपास के क्षेत्रों में तेजी से पांव पसार रहे नशा कारोबार के विरोध में कई संगठनों व आमजनों के स्वर मुखर होने लगे हैं। लोगों में आक्रोष है कि प्रशासन व पुलिस नशा करोबार को अंकुश लगाने की मात्र खानापूर्ति करती है। जबकि कारोबार दिन प्रतिदिन विकराल रुप लेता जा रहा है।
शनिवार की सुबह सोनौली सीमा सटे नेपाल के बेलहिया में स्थित कोटई मां मंदिर पर एक बैठक हुई। जिसमें भारत व नेपाल के तमाम संगठनों से जुड़े तथा दर्जनों युवक शामिल हुये। बैठक में नशा उन्मूलन के तरीकों पर विचार विमर्श तथा संयुक्त बातचीत हुई। सिथ ही प्रशासनिक लापरवही के साथ साथ नशा कारोबार पर अंकुश लगाने की रणनीति बनी। मुख्य निर्णय यह लिया गया कि दोनों देश के लोग संयुक्त आंदोलन कर प्रशासनिक सुस्ती तथा नशा कारोबार का विरोध करेंगे। जिससे सीमा क्षेत्र में विस्तार ले रहे नशा कारोबार पर प्रभावी रोक लग सके।
बैठक मे मुख्य रूप से सुरेंद्र क्षेत्री आले गुरुग अंबर गुलाब हरिश्चंद गुप्त मिलन थापा धर्मराज गिरी दिलीप गुप्ता समय दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।