युवाओं को अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाना होगा-इश्तियाक अहमद सांसद
युवाओं को अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाना होगा-इश्तियाक अहमद सांसद
नेपाल भारत मैत्री संघ के अध्यक्ष श्री श्रीचंद गुप्ता ने चुने गए पदाधिकारियों को को बधाई देते हुए कहा कि युवा देश के भविष्य है इनके कंधों पर सबसे अधिक जिम्मेदारी !
नेपाल के बेलहिया में कोटाही माई युवा संगठन का हुआ गठन——
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क / महाराजगंज
भारत नेपाल के सोनौली सीमा से सटे नेपाल रुपंदेही जिले के बेलहिया स्थित कोटहीमाई युवा संगठन का गठन हुआ ।
शनिवार की सुबह बेलहिया के कोटाही माता मंदिर में आयोजित गठन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुपन्देही दो नम्वर क्षेत्र के सांसद इश्तियाक अहमद रहे ।
युवा संगठन के गठन के बाद संगठन के अध्यक्ष उमेश पोखरेल को भारी संख्या में उपस्थित लोगों के बीच चुना गया ।
इस मौके पर चुने गए पदाधिकारियों को सांसद इश्तियाक अहमद ने शुभकामना देते हुए कहा कि युवा ही इस देश के स्वाभिमान और सम्मान है। उन्हें अपने जिम्मेदारियों को’ बखूबी निभाना होगा हमें आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि गठित युवाओं की यह टीम सरहद के विभिन्न समस्याओं पर गंभीरता से कार्य करेगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से नेपाल भारत मैत्री संघ के अध्यक्ष
श्श्रीचंद गुप्ता ने चुने गए पदाधिकारियों को को बधाई देते हुए कहा कि युवा देश के भविष्य है इनके कंधों पर सबसे अधिक जिम्मेदारी है इन्हें अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा । बेलहिया गांव समाज के अध्यक्ष मोहन शाही आमा समूह बेलहिया के अध्यक्ष मन कुमारी गुरुंग
समाजसेवी सुरेंद्र क्षेत्री अर्जुन गिरि ओम बहादुर गुरुगं गंगाराम पराजुली सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें।
नवगठित टीम के पदाधिकारी और सदस्यों को बधाई दी ।