एवरेस्ट बेस कैंप के पास हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त
एवरेस्ट बेस कैंप के पास हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त
– बाल- बाल बचे हेलीकाप्टर सवार
आईएन, न्यूज, नेपाल:
नेपाल के एवरेस्ट बेस कैंप के पास पायलट समेत दो यात्रियों को लेकर उड़ान भर रहा एक हेलीकाप्टर रविवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट की सूझ बूझ से हैलीकाप्टर सवार सभी यात्री सुरक्षित बच गये। हेलीकाप्टर के ईधन टैंक व पिछले हिस्से को नुकसान पहुंचा है।
मिली जानकारी के मुताबिक हेली एवरेस्ट ग्रुप का एक हेलीकाप्टर दो नेपाली पर्यटकों को लेकर सागरमाथा की तरफ लेकर उड़ा। अभी वह कुछ ही ऊंचाई हासिल किया था कि अनियंत्रित हो गया। पायलट निश्चिंत केसी ने काफी सूझ बूझ से डगमागाते हेलीकाप्टर को वापस लैंड स्थल की तरफ मोड़ लिया। हेलीकाप्टर धड़ाम से जमीन पर गिरा, जिससे उसके ईधन टैंक क्रैक हो गये और पिछले हिस्से को छति पहुंची। पायलट और रेस्क्यू टीम में तत्परता दिखाते हुये यात्रियों को वहां से बाहर निकाला। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बचा। फिलहाल इंजिनियरों की टीम हेलीकाप्टर में आयी खराबी की जांच में जुटी है।