अनियंत्रित बोलेरो ने तीन युवकों को मारी ठोकर, भीड़ ने किया रास्ता जाम
अनियंत्रित बोलेरो ने तीन युवकों को मारी ठोकर, भीड़ ने किया रास्ता जाम
आई एन न्यूज, रुद्रपुर (देवरिया)। जिले के एकौना क्षेत्र के खोपा गांव में रविवार की सुबह अनियंत्रित बोलेरो ने तीन युवकों को ठोकर मार दी। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से आक्रोशित भीड़ ने रास्ता जाम कर दिया। पुलिस ने ड्राइवर को गाड़ी समेत हिरासत में ले लिया है।
एकौना थाना क्षेत्र के करहकोल-रुद्रपुर मार्ग पर खोपा गांव में तीन युवक भरत साहनी, सतीश, रामभुआल रविवार की सुबह करीब आठ बजे सड़क के किनारे खड़ा होकर बात कर रहे थे। इसी दौरान करहकोल की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होने के बाद तीनों को पीछे से ठोकर मार दी। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों को लेकर आसपास के लोग सीएचसी रुद्रपुर पहुंचे। वहां उनकी स्थित गंभीर देख उनको मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
दुर्घटना के विरोध मे खोपा के ग्रामीणों ने रुद्रपुर-करहकोल मार्ग जाम कर दिया। जाम की सूचना पर पहुंचे एसडीएम घनश्याम ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। पुलिस ने ड्राइवर को बोलेरो समेत हिरासत में ले लिया है।