सोनौली में रोड़वेज बस ने नेपाली स्कूटी को मारी टक्कर, दो घायल ——
सोनौली में रोड़वेज बस ने नेपाली स्कूटी को मारी टक्कर, दो घायल ——
आईएन न्यूज नौतनवा:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा गजरजोतिया काली मंदिर के सामने गोरखपुर से आ रही तेज रफ्तार में अनियंत्रित रोडबेज बस ने सोनौली से नौतनवा को जा रही नेपाली नम्बर की स्कूटी को टक्कर मारा जिससे स्कूटी पर सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए । पुलिस मौके पर पहुँच कर दोनों युवकों को उपचार के लिए नौतनवा स्वास्थ केन्द्र पहुँचाया ।
सोमवार की सुबह करीब 11 बजे शिवा थापा पुत्र जग थापा उम्र 26 वर्ष व खुम थापा पुत्र जग थापा उम्र 22 वर्ष नौतनवा स्टेट बैक से पैसा निकालने जा रहे थे । अभी दोनो स्कूटी सवार गजर जोतिया काली मंदिर के पास पहचे थे
की गोरखपुर की तरफ से आ रही रोड़वेज बस ने टक्कर मार दिया जिससे दोनो बुरी तरह घायल हो गये। दोनो घायलो को 108 की मदद से नौतनवा सीएचसी लाया गया और प्रथमिक उपचार के बाद खुम थापा की गम्भीर हालत
देखते हुए डाक्टर अनिल कुमार उसे जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया।
इस संबंध में कोतवाल सोनौली तेज प्रताप श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों युवक बनारस के रहने वाले थे, रिश्तेदारी में नेपाल में आए थे, किसी परिचित की स्कूटी लेकर नौतनवा एटीएम से पैसा निकालने जा रहे थे, युवको के परिजन को सूचित कर दिया गया है।