देवरिया मेंआकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों सहित 3 की मौत दो घायल—–
देवरिया मेंआकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों सहित 3 की मौत दो घायल—–
आई एन न्यूज देवरिया डेस्क: भोर में 3 बजे आकाशीय बिजली गिरने से रुद्रपुर क्षेत्र के मठिया माफी गाँव में मजदूर की पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई। और दो बच्चे घायल हो गये ।
मजदूर नन्हे अमौनी गांव में ईंट के एक भट्ठे पर ईंट पाथने का काम करता है। मंगलवार सुबह 3 बजे बारिश शुरू हो गई। नन्हें बारिश में भीगने से बचने के लिए पत्नी और बच्चों के साथ टिन शेड में आ गया। उसी वक्त टिन शेड पर आकाशीय बिजली गिरी जिसके चपेट में आकर से नन्हे की पत्नी संगीता ( 35) , बेटा सचिन (12 ) और बेटे चांदनी (2) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि वंदनी (15) व सहबाग (8 ) घायल हो गए।