एसडीएम नौतनवा ने ली बीएलओ की बैठक

एसडीएम नौतनवा ने ली बीएलओ की बैठक
बीएलओ चलायेगें डोरदूडोर मतदाता सूची मे नाम दर्ज कराने की जागरुकता ——
सोनौली कार्यालय / महराजगंज
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर एसडीएम नौतनवा ने सभी बीएलओ की बैठक ली और उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
मंगलवार की दोपहर को एसडीएम नौतनवा ने सभी बीएलओ कर्मचारियो की तहसील परिसर मे एक बैठक ली और नौतनवा सोनौली के बीएलओ को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि बीएलओ कल से डोरटूडोर जाकर मतदाता सूची मे नाम दर्ज कराने और घटाने के संदर्म मे जागरुकता अभियान चलायेगे । और वह बूथ पर बैठकर संसोधन का कार्य करेगें ।
उक्त आशय की जानकारी एसडीएम नौतनवा आलोक कुमार ने दी है।