नेपाल या बांग्लादेश में हैं जस्टिस कर्णन
नेपाल या बांग्लादेश में हैं जस्टिस कर्णन
आई एन न्यूज ब्यूरो, दिल्ली।
कोलकाता हाइकोर्ट के जस्टिस सीएस कर्णन की गिरफ्तारी पर गरमा-गरमी लगातार जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्णन देश छोड़कर नेपाल या बांग्लादेश पहुंच गए हैं। इंडियन एक्स्प्रेस की खबर के मुताबिक उनके सहयोगी और कानूनी सलाहकार ने ये दावा किया है। उन्होंने कहा कि जब तक राष्ट्रपति उनसे मुलाकात नहीं करेंगे वे देश नहीं लौटेंगे।
इससे पहले कर्णन को गिरफ्तार करने के लिए कोलकाता पुलिस बुधवार को चेन्नई पहुंची। अवमानना के आरोप में सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस कर्णन को छह माह जेल की सजा सुनाई है। मंगलवार को आंध्र प्रदेश के पास श्रीकलाष्ठी में पहुंचने के बाद वह एक गेस्ट हाउस में रुके थे। फैसला आने के बाद उन्होंने अपने कमरे में मीडिया से बातचीत भी की।
हालांकि सात जजों की खंडपीठ की अध्यक्षता कर रहे मुख्य न्यायाधीश जे एस खेहर ने मीडिया से जस्टिस कर्णन के किसी भी बयान या इंटरव्यू को प्रकाशित करने से मना किया है। तमिलनाडु पुलिस के मुताबिक कोलकाता पुलिस अधिकारियों ने उनसे जस्टिस कर्णन की गिरफ्तारी के संबंध में बातचीत की है। अदालत के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि सुप्रीम कोर्ट ने किसी हाईकोर्ट के मौजूदा जज को न्यायालय की अवमानना के आरोप में छह माह जेल की सजा सुनाई है