महीनों से तनख्वाह न मिलने पर ड्यूटी पर जहर खाकर दे दी जान
महीनों से तनख्वाह न मिलने पर ड्यूटी पर जहर खाकर दे दी जान
आई एन.न्यूज, गोरखपुर।
गोरखपुर के नंदानगर स्थित टीवी अस्पताल के कर्मचारी रामदरश ने ड्यूटी पर जहर खाकर जान दे दी। उसे 14 महीने से तनख्वाह नहीं मिली थी। साथी की मौत के बाद गुस्से में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे कर्मचारियों ने अधिकारियों पर घोर संवेदनहीनता का आरोप लगाया।
उन्होंने बताया कि 14 महीने से तनख्वाह नहीं मिलने के चलते रामदरश का परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया था। घर के जेवर और बर्तन बिकने तक की नौबत आ गई थी। इधर काफी दिनों से टीवी अस्पताल के कर्मचारी सीएमओ और जनप्रतिनिधियों के पास अपने वेतन के लिए दौड़भाग कर रहे हैं। उन्होंने सीएमओ दफ्तर पर धरना भी दिया था। लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकला।
10 मई की रात दस बजे के करीब रामदरश ड्यूटी पर था। उसी दौरान उसने जहर खा लिया। उसे पहले जिला अस्पताल फिर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जहां थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। रामदरश की पत्नी ने कहा कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी जिससे वह बेहद परेशान थे