रुपंदेही युवा समूह के नए सदस्यों का सम्मान समारोह समपन्न-
रुपंदेही युवा समूह के नए सदस्यों का सम्मान समारोह समपन्न—-
आई एन न्यूज भैरहवा /नेपाल भारत नेपाल के सोनौली बार्डर से सटे नेपाल रूपंदेही जिले के भैरहवा स्थित एक विद्यालय में रुपंदेही युवा समूह द्वारा समूह के नए सदस्यों के सदस्यता ग्रहण करने पर उनका एक कार्यक्रम आयोजित कर भव्य स्वागत किया गया।
शुक्रवार को भैरहवा के पशुपति शिक्षा मंदिर में युवा समूह रुपंदेही द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें समूह का नया सदस्यता ग्रहण करने वाले युवाओं का भब्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर छात्र छात्राओ में स्टेशनरी वितरित कर और उन्हें शिक्षा के प्रति जागरुक भी किया गया ।
कार्यक्रम के प्रमुख्य अथिथि रवि कान्त उपाध्य तथा संयोजक धर्मेंद्र केवट रुपंदेही जिला अध्यक्ष विशाल गुप्ता रहे।
इस मौके पर मुख्य रूप से रविंदर गुप्ता ,अवधेश मिश्रा ने स्टेशनरी वितरण किया ।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि श्री उपाध्य ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की भैरहवा लुम्बनी में संस्था का गठन हो चुका है। आने वाले दिनो में सात जिलो में शाखा का विस्तार होगा ।
लुम्बनी के अध्यक्ष तोयहीद आलम खान, अजय यादव, आकाश जायसवाल ,गोपाल भुज,विजय ठाकुर ,अभिलाश साहनी ,बिसाल मिश्रा,सुस्मिता श्रेष्ठ,विजय कार्की,धर्मेन्द्र केवट समेत बड़ी संख्या मे सदस्य उपस्थित रहे।