24 घंटे रहेगा सील नेपाल भारत बार्डर –

24 घंटे रहेगा सील नेपाल भारत बार्डर -

24 घंटे रहेगा सील नेपाल भारत बार्डर –
आईएन न्यूज नवलपरासी / नेपाल
नेपाल मे निकाय चुनाव शांत प्रिय ढंग से समपन्न कराने के मद्देनजर भारत सीमा का त्रिवेणी बार्डर 24 घंटे सील करने का निर्णय लिया है । जब कि अन्य बार्डरो पर पुलिस और सेना की कड़ी नजर रहेगी । पैदल आवागन शनिवार सुवह 9 बजे से पूर्ण रूप से बंद किये जाने की खबरे आ रही है ।
रविवार को नेपाल मे होने वाले पहले चरण के स्थानीय चुनाव की सुरक्षा के मदेनजर नवलपरासी जिले के त्रिवेणी बार्डर को बन्द कर दिया जायेगा ।
शनिवार की सुबह 9 बजे से बार्डर पर सख्ती किये जायेगे एक तरह से बार्डर सुरक्षा एजेसियों के हवाले रहेगा।
रविवार को भारत नेपाल बार्डर पुर्णरुप से बन्द किया जायेगा ।
उक्त जानकारी प्रमुख जिला अधिकारी उदय बहादुर राना ने देते हए कहा कि निर्वाचन सुरू होने से 24 घन्टा पहले त्रिबेणी बाडर सील कर दिया जायेगा । बार्डर सेना और पुलिस के हवाले होगा ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे