.माउन्ट हर्मन एकेडमी में धूम धाम से बच्चो ने मनाया मदर्सडे
माउन्ट हर्मन एकेडमी में धूम धाम से बच्चो ने मनाया मदर्स डे
आई एन न्यूज नौतनवा:
नौतनवा कस्वे के विष्णुपुरी मोहल्ले में स्थित माउन्ट हर्मन एकेडमी में मदर्स डे बड़े ही धूम धाम से बच्चों ने मनाया।
इस दौरान माँ पर आधारित गीत, नाटक और साँस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगो को भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम में पिछले वर्ष अच्छे अंक प्राप्त करने वाले नर्संरी से 5 तक के बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
नर्सरी में प्रथम अनन्या, द्वितीय आदित्य, तृतीय हरिकेश, एलकेजी में प्रथम चिपजो, द्वितीय मुस्कान, तृतीय मुस्कान चौधरी, यूकेजी में प्रथम प्रिया, द्वितीय निशा, तृतीय शुरवि, 1 में प्रथम निशा, द्वितीय अंकित, तृतीय नैंसी, 2 में प्रथम ख़ुशी, द्वितीय श्रेया, तृतीय कृति, 3 में प्रथम ज्योति, द्वितीय नीरज, तृतीय महिमा, 4 में प्रथम दिव्यांश, द्वितीय आकाश, तृतीय अल्ताफ अली, 5 में प्रथम सौम्य पाण्ड्य, द्वितीय तबीथा, तृतीय तान्या शामिल रहे।
स्टुड़ेंट ऑफ़ द इअर ख़ुशी मोदनवाल को दिया गया।
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर टी डोजो ने कहा कि माँ बहुत छोटा शब्द है लेकिन इनके बारे में बोलना शुरू किया जाए तो हमारे पास शब्द कम पड़ जाएगे, क्योकि माँ न होती तो सृस्टि भी नही होती। माँ वह है जो अपने को भूखा रखकर अपने बच्चों का पेट भर खिलाती है।
माँ महान है, हम किस्मत वाले है जो हमारे पास हमारी माँ है, हमें उनकी सेवा करनी चहिए, जो अपनी माँ को खुश रखते है उनसे ईश्वर भी प्रशन्न रहते है।