राष्ट्र के लिए दुःख कष्ट सहकर मतदान करने के लिए निर्वाचन आयोग ने किया अपील
राष्ट्र के लिए दुःख कष्ट सहकर मतदान करने के लिए निर्वाचन आयोग ने किया अपील-
पहिले चरण के निर्वाचन तैयारी हुई पूरी — मतदान कल
आई एन न्यूज काठमाठौं : स्थानीय निकाय निर्वाचन की तैयारी पूरा होने की जानकारी निर्वाचन आयोग ने मीडिया को दी है।
आयोग ने मतदान के एक दिन पहले संवाददाता सम्मेनन कर निश्चिंत होकर मतदान करने का अपील किया है ।
प्रदेश नम्बर 3, 4 और 6 के चार महानगर तथा एक उपमहानगर सहित 283 निकाय चुनाव रविवार की सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा ।
प्रमुख निर्वाचन आयुक्त अयोधी प्रसाद यादव ने देश की जनता से अपील करते हुए कहा है कि ‘राष्ट्र के लिए एक दिन दुःखकष्ट सहते
हुए अपने मतो का प्रयोग अवश्य करे । चुनाव समपन्न कराने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है ।