16 लाख रूपए की हीरोइन के साथ एक नेपाली युवक गिरफ्तार
16 लाख रूपए की हीरोइन के साथ एक नेपाली युवक गिरफ्तार
सोनाली कार्यालय / महाराजगंज भारत नेपाल के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के फरेन्दी तिवारी गांव के पास भारत से नेपाल जा रहे एक ने नेपाली युवक के पास से 16 लाख रुपए का हिरोइन बरामद कर एसएसबी ने उसे हिरासत मे ले लिया है।
शनिवार की देर शाम को हिरोइन के साथ पकड़े गये युवक का नाम बलराम राना पुत्र लाक बहादुर राना निवासी बसडीला रुपंदेही नेपाल बताया गया है । जो मादक पदार्थ हीरोइन खरीद कर नेपाल ले जा रहा था।