कश्मीर का गायब पुलिसकर्मी है सोनौली सीमा पर पकड़ा गया संदिग्ध आतंकवादी? – पकडे गये नासिर अहमद से चल रही पूछताछ
कश्मीर का गायब पुलिसकर्मी है सोनौली सीमा पर पकड़ा गया संदिग्ध आतंकवादी?
– पकडे गये नसीर अहमद से चल रही पूछताछ
आईएन, न्यूज सोनौली, महराजगंज:
भारत-नेपाल के सोनौली सीमा पर पकड़े गये संदिग्ध हिजबुल मुजाहिद्दीन संगठन के आतंकी के नाम ने सुरक्षा एजेंसियों के होश फ्ख्ता कर दिये हैं। “नासिर अहमद” यह नाम हिजबुल्लमुजाहिद्दीन संगठन के उस व्यक्ति का नाम है। जो वर्ष 2015 में जम्मू कश्मीर पुलिस के 11वें बटालियन का हेडकांस्टेबल था। 23 मार्च को वह दो सरकारी बंदूकों के साथ लापता हो गया। कुछ माह बाद ही उसके हिजबुलमुजाहिद्दीन में शामिल होने की ख़बर आयी। फोटो भी वायरल हुये।
सोनौली सीमा से पकड़े संदिग्ध नसीर अहमद की शक्ल हूबहू गायब जम्मू कश्मीर पुलिस से मिल रही है। एसएसबी व स्थानीय एजेंसियां इस संबंध में कुछ भी अधिकृत तो नहीं बता रही हैं। सूत्रों का बताना कि एटीएस पूछताछ के बाद मामला एनआईए को सौंप सकती है। संभावना जताई जा रही है कि पकड़ा गया संदिग्ध आतंकी कश्मीर से लापता पुलिस कर्मी ही है।