नेपाल के निकाय चुनाव में युवाओ समेत बुजुर्गों ने लिया हिस्सा, जमकर बरसाए वोट-

नेपाल के निकाय चुनाव में युवाओ समेत बुजुर्गों ने लिया हिस्सा, जमकर बरसाए वोट-

 

नेपाल के निकाय चुनाव में युवाओ समेत बुजुर्गों ने लिया हिस्सा, जमकर बरसाए वोट-

नेपाल के निकाय चुनाव में युवाओ समेत बुजुर्गों ने लिया हिस्सा, जमकर बरसाए वोट—
पहले चरण का निकाय चुनाव हुआ हिशंक एक मौत —
आई एन न्यूज काठमाडूं / नेपाल
आज रविवार को निकाय चुनाव मतदान के दौरान हिंसक झड़पों और बूथ कैप्चरिंग के भी खबरें मिले हैं। फिर भी मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी आकर्षण रहा और लोगों ने जमकर मतों की बरसात की। मतदान को लोगों ने एक पर्व की तरह मनाते हुए उत्साह के साथ
115 बर्षीय महिला दमन्ती थापा ,108 बर्षीय गौरी काफ्ले ,102 बर्षीय तिलकुमारी थापा , जो खुद मतदान केन्द्र तक चलकर अपने मतों का प्रयोग किया । 3 बजे तक 55% मतदान हुये थे और मतदाताओं की भीड़ लगे हुए थे ।
निर्वाचन आयोग में काफी अच्छी व्यवस्था कर रखा था । परिचय पत्र नही होने के बाद भी सरकारी नामावली मे नाम होने के पर लोग वोट डाल रहे थे ।
इस दौरान दोलखा मे बूथ कब्जा की प्रयास को विफल करने में जुटी पुलिस से झडप मे पुलिस के फायरिग के दौरान एक की मौत मौत की खबर है दोलखा में तनाव बरकरार है किंतु नियंत्रण में है। किसी अन्य स्थान से मतदान में हिंसक घटना की सूचना नहीं है कुल मिलाकर नगर निकाय चुनाव के मतदान का पहला चरण छिटपुट घटनाओं के बीच संपन्न हो गया ।
जबकि रामे छाप के भगवती मतदान केन्द्र पर मतदान स्थगित हो गया है । सिन्धुपाल्य चौक के दो केन्द्रो पर झडप को लेकर नेपाल पुलिस ने 5 राउन्ड हवाई फायरिग किया।
नेकपा एमाले के अध्यक्ष एव पुर्व प्रधानमन्त्री केपी ओली शर्मा भक्तपुर मे प्रधानमन्त्री पुष्प कमल दहाल अपने परिवार के साथ चितवन मे अपना मतदान किया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे