सोनौली में पकड़ा गया आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन का प्रशिक्षित कमांडर
सोनौली में पकड़ा गया आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन का प्रशिक्षित कमांडर —
आईएन न्यूज सोनौली डेस्क : भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर पकड़ा गया संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर निकला जिसे एटीएस द्वारा आवश्यक पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाने की खबर है। शनिवार को सनौली बॉर्डर पर जांच के दौरान एसएसबी जवानों को नेपाल से भारत में घुसपैठ करते एक संदिग्ध युवक हाथ लगा जो गहनता से पूछताछ में पाकिस्तान का नागरिक एव हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर निकला ।
खुफिया एजेंसियों के पूछताछ में जो बात खुलकर सामने आए उससे सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए। पकड़ा गया युवक नासिर अहमद उम्र 32 वर्ष 2003 में पाकिस्तान चला गया और आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन कि सदस्यता लेकर आधुनिक हथियारों को चलाने के लिए प्रशिक्षण लिया।
पाकिस्तान के फैसलाबाद में एक युवती से विवाह रचा कर पाकिस्तान का हो गया और आतंकियों के लिए कार्य करने लगा। नासिर भारत जम्मू कश्मीर के बनिहाल जिले का रहने वाला है उसके माता-पिता रिश्तेदार आज भी मौजूद हैं । नासिर को पाकिस्तान से सूचना मिली थी कि उसके माता-पिता बीमार है। जिसको देखने के लिए उसने हिजबुल संगठन के क्षेत्रिय प्रमुख से हमेशा के लिए विदा लेकर भारत के निकल पड़ा।
सूत्र बताते हैं कि हिजबुल ने नासिर को इस शर्त पर मुक्त किया कि वह जम्मू जाकर संगठन के लिए कार्य करेगा। इसके लिए उसे एक मिशन भी सौंपा गया। नौजवानों को आतंकी संगठनों के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित करने के लिए।
सूत्र बताते हैं कि इसी बहाने नासिर गोरखपुर की रेकी भी करना चाहता था। नासिर अपने जूतों में हिजबुल संगठन से जुड़े दर्जनों व्यक्तियों के नंबर छुपा रखे थे । भारत मे स्थित हिजबुल मुजाहिद्दीन के नेटवर्क को तोड़ने के लिए खुफिया एजेंसियां जुट गई है। और प्रशिक्षित आतंकी नासिर को एटीएस अपने साथ दिल्ली ले जाने की खबर है।