सोनौली बार्डर पर पकड़ा गया पाक घुसपैठिया गया जेल –
सोनौली बार्डर पर पकड़ा गया पाक घुसपैठिया गया जेल –
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क ;
सोनौली बार्डर पर एसस्सबी द्वारा शनिवार को पकड़ा गया पाकिस्तानी नागरिक नासिर अहमद के विरुध सोनौली पुलिस ने धारा 14 विदेशी विषयक अधिनियम 18/2 विध विरुध क्रिया कलाप अधिनियम तथा 120 वी 121-121बी आईपीसी के तहृत मुकदमा दर्ज कर रविवार को सोनौली पुलिस ने उसे जेल भेज दिया ।
अदालत ने उसे 14 दिनो के तिए जेल भेज दिया है ।