भैरहवा में निकाय चुनाव के विरोध में राष्ट्रीय जनता पार्टी ने निकाला बाइक जुलूश, विरोध सभा
भैरहवा से महेश मद्धेशिया की रिपोर्ट)
आई एन न्यूज भैरहवा / नेपाल:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के रुपंदेही जिले के भैरहवा कस्बे में राष्ट्रीय जनता पार्टी ने निकाला बाइक जुलूश जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अजय वर्मा ने किया।
सोमवार की दोपहर 12 बजे भैरहवा के हनुमान मंदिर प्रांगण से एक बाइक जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए गल्ला मंण्डी ,बैक रोड होकर, मिलन चौक , देवकोटा चौक,बुद्ध चौक,से मिलन चौक पर कार्यक्रम को संपन्न हुआ सभी ने एक स्वर से सरकार का विरोध किया। और कहा हमारी मांगे जब तक पूरी नहीं होंगी हम निर्वाचन का विरोध करेंगे ।
इस राष्ट्रीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय वर्मा ,ओम प्रकाश उर्फ़ गुलजारी यादव देव मणि पाण्डेय ,शैलेन्द्र पांडेय मोह्हमद इस्लाम सहित दर्जनभर नेता उपस्थित रहे ।