स्वच्छता ही महामारी से निपटने का सच्चा हथियार —डीएम
स्वच्छता ही महामारी से निपटने का सच्चा हथियार —डीएम
निर्मल गांव में सामुदायिक शौचालय के उद्घाटन में पहुंचे जिलाधिकारी
– एनजीओ जीएनके प्लान के प्रयास से ग्रामीणों को मिला सामुदायिक शौचालय
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: सोमवार अपराह्न करीब पांच बजे डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह ने नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के निर्मल गांव का दर्जा प्राप्त महुअवा गांव में सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया। साथ ही दिमागी बुखार से बचाओ के अभियान का शुभारंभ किया गया ।
इस मौके पर डीएम श्री सिंह ने नागरिको से शौचालय बनाने और उसका इस्तेमाल करने की अपील की साथ ही दिमागी बुखार से बचाव के बाबत उन्होंने सम्पूर्ण स्वच्छता को ही इस महामारी से निपटने का सच्चा हथियार बताया । इससे पूर्व डीएम श्री सिंह का कार्यक्रम पहुचने पर गैर सरकारी संस्था जीएनके प्रोजेक्ट मैनेजर बिभाष चटर्जी ने स्वागत किया ।
गौरतलब है कि जीएन द्वारा गाँव मे सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य किया गया है ।अपने सम्बोधन में उपजिलाधिकारी नौतनवा आलोक कुमार ने इस अभियान को जारी रखने के लिए सभी धन्यवाद दिया । कार्यक्रम का संचालन अजय पाठक ने किया ।
इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी आजाद शत्रु शाही,हरि राम यादव , सब इंस्पेक्टर एस के भारती, अरुडेन्द्र सिंह,डॉ शैलेश सिंह,डॉ चन्दन भारती बर्मा ,गुरुनारायन जैसवाल आदि मौजूद रहे ।