नौतनवा कस्बे में फाड़े गये पीएम मोदी व सीएम योगी के फोटो लगे पोस्टर
नौतनवा कस्बे में फाड़े गये पीएम मोदी व सीएम योगी के फोटो लगे पोस्टर
– आरएसएस के कार्यकर्ता विकास गोयल ने की प्रशासन से शिकायत
आईएन न्यूज, नौतनवा, महराजगंजः
नौतनवा कस्बा के कई चौक चौराहों पर पीएम मोदी व सीएम योगी के फोटो लगे पोस्टर बैनर को अज्ञात लोगों द्वारा फाड़ दिये जाने की शिकायत मंगलवार को एसडीएम के पास पहुंची। शिकायत करने वाले विकास गोयल नामक व्यक्ति ने शिकायती पत्र में लिखा है कि वह आरएसएस का कार्यकर्ता है। उसने नौतनवा निकाय से संबंधित होर्डिंग व बैनर लगवाये थे। जिसमें संघ के निर्देशानुसार पीएम मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो लगी थी। आरोप लगाया गया है कि अज्ञात अराजक तत्व सीएम योगी के फोटो को टारगेट कर उसे फाड़ रहे हैं। कस्बा के रेलवे माल गोदाम चौराहा, सोनारी मोहल्ला, पुराना नौतनवा व अस्पताल चौराहा समेत कुल 22 स्थानों होर्डिंग व बैनर फाड़े जाने की शिकायत की गयी है। एसडीएम आलोक कुमार ने मामले में जांच के आदेश दे दिये हैं।