एसएसबी भूल रही है सेवा” “सुरक्षा” तथा बंधुत्व के अपने संकल्प — आये दिन आमजन से हो रही तकरार
एसएसबी भूल रही है सेवा” “सुरक्षा” तथा बंधुत्व के अपने संकल्प —-
– आये दिन आमजन से हो रही तकरार
– महराजगंज के एक पत्रकार को किया गया प्रताणित
आईएन न्यूज नौतनवा :
करीब डेढ़ दशक पूर्व पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में जब माओवादियों ने हिंसक आंदोलन छेड़ा, तो भारत के माथे पर भी बल पड़ गये। उस आंदोलन ने खुली सीमा के इस पार रह रहे भारतीय क्षेत्र में भी दहशत फैला दी। इस दहशत को दूर करने के लिये भारत सरकार ने सीमा पर सशस्त्र सीमा बल की तैनाती की। जिसका मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती भारतीय नागरिकों को सुरक्षा का बोध करना था। “सेवा” “सुरक्षा” तथा बंधुत्व के संकल्प से सीमाक्षेत्र में तैनात एसएसबी का अब आये दिन आमजनों से विवाद होना इस बात का इशारा है कि एसएसबी कभी कभी अपने कर्तव्यों को भूल जाती है। कभी कभी कुछ विवाद बड़े रुप ले लेते हैं। कार्यवाहियां भी होती हैं। मगर इन सभी चीजों के बीच एसएसबी तथा आमजनों के बीच “बंधुत्व-भावना” दिन प्रतिदिन धुमिल होती जा रही है।
महराजगंज जिले में भगवानपुर में ग्रामीणों और एसएसबी में संघर्ष हुआ, मुकदमें बाजी हुई। खनुवा गांव में एसएसबी जवानों व ग्रामीणों के बीच विवाद हुये। सिद्धार्थनगर जिले में अमर उजाला के प्रकार ध्रुव यादव को एसएसबी जवानों ने बंधक बना कर पीटा और चरस के साथ जेल भेज दिया। सिद्धार्थनगर जिला के ही ठोठरी सीमा के पास महराजगंज जिला के लक्ष्मीपुर निवासी पत्रकार नन्दलाल को एसएसबी ने प्रताड़ित किया।
ऐसी घटनाओं को क्या समझा जाय? क्या यह कहकर ऐसे मामले को दबा दिया जाय कि “एसएसबी देश की सेना के समान है”। तो फिर यह बात भी सामने रखी जानी चाहिये कि सेना का काम आमआवाम को हताहत करना या किसी प्रकार का चोट पहुंचाना नहीं है।
एसएसबी को इस बात के भी मनन की जरुरत है कि वह पाकिस्तान सीमा नहीं, बल्कि भारत-नेपाल जैसे मित्र राष्ट्र की सरदह पर तैनात हैं। यह सीमा रोटी बेटी के संबंधों व सांस्कृतिक लगाव की सीमा है। “बंधुत्व” की सीमा है। “पुलिसिंग गांठने”, “कस्टमगिरी जताने” और “आमअवाम से साहबगिरी दिखाने” के कई विभाग यहां हैं। जिनसे जुझती आयी जनता के लिये एक नया सिरदर्द एक गंभीर विषय हो सकता है। जरुरत है एसएसबी व आमजन में एक सामजस्य की, जिसके लिये दोनों को आगे आना होगा।